बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से प्रारम्भ होगा और पांच दिसम्बर तक चलेगा। इस सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी। बिहार विधानसभा सचिवालय से जारी सूचना के मुताबिक शीतकालीन सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण होगा और दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। जबकि दूसरे दिन द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पेश की जाएगी।
सूचना के अनुसार तीन और चार दिसम्बर को राजकीय विधेयक पेश होगा व अन्य कार्य होंगे। द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और इससे सम्बंधित विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा और कई कार्य किए जाएंगे।
इधर, विपक्षी दल ने सत्र के छोटा होने पर सरकार की आलोचना की है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा कि सरकार विपक्ष का सामना करने के डर से सत्र को छोटा रखती है। सत्र के छोटा होने के कारण कई समस्याओं पर विचार नहीं हो पाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें