अजमल कसाब |
केंद्र और महाराष्ट्र सरकार ने अजमल कसाब को यहां आर्थर रोड केंद्रीय कारागार में रखे जाने के दौरान उसे भोजन, सुरक्षा, दवा और कपड़े मुहैया करने पर करीब 29. 5 करोड़ रुपये खर्च किए। आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने कसाब के नवंबर 2008 में गिरफ्तार होने से लेकर अक्टूबर 2012 तक जेल में उसके लिए करीब 250 सुरक्षाकर्मियों को तैनात रखा। इसमें 26 करोड़ रुपया खर्च हुआ। महाराष्ट्र सरकार ने कसाब पर कुल 3.47 करोड़ रुपया खर्च किया। इसमें भोजन पर 42, 313 रुपया, सुरक्षा पर एक करोड़ 46 लाख 81 हजार 794 रुपया, दवा के मद में 39 हजार 829 रुपया और कपड़ों पर 1,878 रुपया खर्च किया।
राज्य सरकार ने आर्थर रोड स्थित केंद्रीय कारागार में विशेष रूप से कसाब के लिए बुलेट एवं बम प्रूफ कोठरी बनाने के लिए दो करोड़ रुपया खर्च किया। इस कोठरी को विशेष अदालत से एक सुरंग के जरिए जोड़ा गया। इस सुरंग में लोहे की दीवारें और छत बनाई गई थी और ताकि आतंकवादियों के किसी हमले या बम से हमला किए जाने पर बचाव हो सके। सूत्रों ने बताया कि यह पहला मौका था जब जेल में बुलेट एवं बम प्रूफ कोठरी बनाई गई। अब इसका इस्तेमाल दुर्दांत आतंकवादी या मुकदमे की सुनवाई का सामना कर रहे खतरनाक आरोपी के लिए स्थायी स्थान के तौर पर किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें