बिहार में राजधानी पटना सहित अन्य हिस्सों में वर्तमान समय में ठंड बहुत अधिक नहीं है, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन के भीतर तापमान में अचानक गिरावट आएगी, जिससे ठंड बढ़ेगी। गया का न्यूनतम तापमान गिरकर 12 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है। टना मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक, गुरुवार सुबह गया का तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि पटना का न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का 11.3 डिग्री और भागलपुर का न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
पटना में बुधवार को अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस तथा गया का 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक ए. क़े सेन ने गुरुवार को बताया कि तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा। अगले दो दिन तापमान में अचानक गिरावट आएगी, जिससे ठंड बढ़ जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें