गरीब बच्चों को भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान पटना की सुपर 30 और उसके संचालक कुमार आंनद से जुड़े जीवन के पहलुओं और इतिहास को लेकर अंतर्राष्ट्रीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी का आयोजन लंदन की प्रसिद्घ फोटोग्राफर ओलिविया अर्थुर द्वारा किया जाएगा। ओलिविया इन दिनों पटना में रहकर आनंद के अनछुए पहलुओं और सुपर 30 के छात्रों की दिनचर्या से संबंधित फोटो शूट करने में जुटी है। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त तथा लंदन कॉलेज से फोटोग्राफी की डिग्री प्राप्त ओलिविया न केवल पटना में फोटो शूट कर रही हैं बल्कि उन गरीब बच्चों के घर का भी दौरा कर अपने कैमरे में फोटो सुरक्षित कर ली हैं, जो काफी गरीब होने के बावजूद सुपर 30 में पढ़ाई का देश के प्रमुख संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
रॉयल फोटोग्राफिक्स सोसाइटी, लोरियंट फोटोग्राफी ऑफ पेरिस तथा गार्डियन अखबार से पुरस्कार प्राप्त ओलिविया आईएएनएस को बताती हैं कि सुपर 30 देखने और सुनने में साधारण अवश्य लगता है परंतु जब मैंने यहां आकर इसकी अच्छाई को देखी तो यह अद्भुत और शक्तिशाली लगा। वे कहती हैं कि आज गरीबों के लिए निजी संस्थान और सरकारी संस्थाओं द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं परंतु किसी एक व्यक्ति द्वारा बिना अनुदान के यह संस्थान चल रहा है यही चीजें सुपर 30 को किसी भी संस्थान से अलग करता है।
वे कहती हैं कि ऐसा संस्थान उन्होंने दुनिया में कहीं नहीं देखा है। वे कहती हैं कि नालंदा का रहने वाला आनंद किशोर आज आईआईटी गुवहाटी में शिक्षा ग्रहण कर रहा है परंतु उनके पिता और भाई सड़क के किनारे आज भी सब्जी बेच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले 11 वर्षो से पटना में स्थापित सुपर 30 से अब तक 263 छात्र पढ़ाई कर आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर चुके हैं। गौरतलब है कि सुपर 30 में नि:शुल्क बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है, जहां रहने और खाने की नि:शुल्क व्यवस्था है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें