दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज में दो गुटों के बीच झड़प में चार लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गम्भीर है। गुरुद्वारे में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव से पहले प्रस्तावित संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी, जो हिंसक हो गई। प्रतिद्वंद्वी गुटों ने कृपाण से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। पुलिस ने झड़प के दौरान बंदूक इस्तेमाल किए जाने से इंकार किया। एक अधिकारी ने कहा, "दोनों गुट के सदस्यों ने कृपाण और पत्थरों से एक-दूसरे से हमले किए।"
गम्भीर रूप से घायल होने वालों में मंजीत सिंह भी शामिल हैं, जो शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष हैं। घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें