मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पानी की टंकी ढह जाने से उसके मलबे के नीचे दबकर सात लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा घायल हुए हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है। मिली जानकारी के अनुसार अरेरा कॉलोनी के करीब स्थित गरीबों की बस्ती साई बााब नगर में बनी पानी की टंकी रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात को भरभराकर ढह गई। पानी की टंकी के मलबे की चपेट में कई झुग्गियां आ गईं और इन झुग्गियों में सो रहे लोग दब गए। इस हादसे में सात लोगों सुरेश मेहरा, वर्षा मौर्य, रवि गौर, संजना, पुनिया बाई, गुंजना व नेहा की मौत हो गई है।
नगर निगम के अमले के साथ अन्य लोगों की मदद से सोमवार सुबह तक राहत व बचाव कार्य जारी है। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। राहत व बचाव कार्य स्थल पर मौजूद जिलाधिकारी निकुंज श्रीवास्तव ने घटना की मजिस्टिरियल जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें