उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक पटाखा फैक्ट्ररी में शक्तिशाली विस्फोट होने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार औरैया जिले के याकूबपुर गांव में बनी पटाखा फैक्ट्ररी में सोमवार देर रात को आग लगी थी। आग इतनी भयानक थी कि इसकी चपेट में आसपास के कई घर आ गए।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह तक राहत एवं बचाव कार्य जारी था। घायलों में आठ लोगों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गम्भीर रूप से घायलों को कानपुर के लिए रेफर किया गया है।
औरैया के पुलिस अधीक्षक संजय कक्क्ड़ ने बताया कि डयूटी में लापरवाही बरते जाने की वजह से तीन पुलिसकर्मियों और एक पुलिस अधिकारी को निलम्बित किया गया है।कक्कड़ ने बताया पटाखा फैक्ट्ररी के मालिक मैकु लाल का लाइसेंस जब्त कर लिया गया था लेकिन उसने अपने घर में ही पटाखों का निर्माण शुरू कर दिया था। मामले की पूरी छानबीन की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें