पेट्रोल गुरुवार मध्य रात्रि से 95 पैसे सस्ता हो जाएगा। घोषणा के मुताबिक दिल्ली में अब पेट्रोल मूल्य 67.24 रुपये प्रति लीटर होगा। अन्य स्थानों पर स्थानीय बिक्री कर तथा वैट के कारण कीमत अलग हो सकती है। तेल विपणन कम्पनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट का हवाला देते हुए मूल्य में कमी की घोषणा की।
तेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि अन्य खुदरा विक्रेता भी कीमत घटाएंगे। नौ अक्टूबर को पेट्रोल की कीमत 56 पैसे घटाई गई थी। इसके बाद डीलर को अधिक कमीशन देने के सरकार के फैसले के बाद कीमत में 29 पैसे की वृद्धि की गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें