भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट के दूसरे दिन भी बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा है। दूसरे दिन संभलकर खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा ने जहां अपनी सेंचुरी जड़ी, वहीं टेस्ट में वापसी कर रहे युवराज सिंह ने भी 74 रन बनाकर शानदार वापसी की।
दूसरे दिन का खेल शुरू होते वक्त पिच में गेंदबाजों के लिए कुछ भी खास नहीं था। न तो बॉल को स्विंग मिल रहा था नही टर्न। भारतीय बैट्समैन ने संभलकर खेलते हुए बिना नुकसान के 87 रन बनाए। एक तरफ से युवराज और दूसरे छोर से पुजारा ने मोर्चा संभाला हुआ था। दोनों भारत के स्कोर को 400 के पार ले गए। भारत को पांचवां विकेट युवराज सिंह के तौर पर गिरा, जब भारत का स्कोर 413 रन था।
युवराज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाए। उन्होंने 151 बॉल्स का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्के भी जड़े। इंग्लैंड के स्पिनर पटेल की बॉल पर स्वान ने उनका कैच लपक कर पविलियन का रास्ता दिखाया। पुजारा और युवी के बीच पांचवें विकेट के लिए पुजारा और युवराज के बीच 127 रनों की पार्टनरशिप हुई।
चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे दिन भी शानदार खेल जारी रखा और अपने करियर की दूसरी टेस्ट सेंचुरी जमाई। एक छोर पर संभलकर खेलते हुए उन्होंने पहले 100 और फिर 150 का माइल स्टोन पार कर लिया। उधर युवी के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी भी कुछ खास नहीं कर सके। स्वान ने 5 रन के स्कोर पर उन्हें पविलियन का रास्ता दिखा दिया। बावजूद इसके फिलहाल टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें