गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले आईपीएस ऑफिसर संजीव भट्ट की पत्नी भी खुलकर मोदी के विरोध में उतर आई हैं। गुजरात में अटकलें लगाई जा रही हैं कि संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट इस बार नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं।
हिरासत में मौत के 20 साल पुराने मामले में फंसे संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट के तेवर भी अपने पति से कम नहीं हैं। वह अरसे से नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेबाक बयान देती रही हैं। गुरुवार को भी एक समारोह के दौरान श्वेता ने कहा कि गुजरात किसी एक की जागीर नहीं है। उन्होंने कहा, 'यह सभी की जिम्मेदारी और फर्ज है कि वे प्रदेश में बिना डर वाला माहौल बनाएं। लेकिन गुजरात में पिछले 10 साल से लोकतंत्र नहीं है, यहां पर सिर्फ नफरत की राजनीति की जा रही है। प्रदेश में एक ऑफिसर दूसरे ऑफिसर से नहीं मिल सकता। हर किसी के फोन टैप किए जा रहे हैं।'
श्वेता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके घर की जासूसी की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके घर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि वह चुनाव लड़ेंगी या नहीं, लेकिन भट्ट परिवार के करीबियों का कहना है कि वह चुनाव मैदान में उतर सकती हैं। अभी यह तक नहीं है कि वह किस पार्टी में शामिल होंगी, लेकिन इस बात की पूरी संभावनाएं हैं कि वह नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ें।
श्वेता पिछले साल मोदी के खिलाफ उस वक्त खुलकर सामने आई थीं, जब संजीव भट्ट को फर्जी शपथ पत्र के मामले में अरेस्ट किया गया था। उन्होंने आशंका जताई थी कि उनके पति की पुलिस हिरासत के दौरान हत्या की जा सकती है। इस मामले में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को एक पत्र भी लिखा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें