मध्य प्रदेश के कटनी जिले में जमीन अधिग्रहण के विरोध में धरना दे रहे किसानों पर पुलिस ने गुरुवार रात लाठीचार्ज किया। पुलिस ने 11 प्रदर्शनकारी किसानों को गिरफ्तार भी किया, जिन्हें जबलपुर के केंद्रीय जेल भेज दिया गया है। वहीं बुजबुजा व डोकरिया गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। कटनी जिले की बरही तहसील में वेलस्पन कम्पनी के बिजली संयंत्र के लिए बुजबुजा व डोकरिया गांव के किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है, जिसका किसान लम्बे अरसे से विरोध कर रहे हैं। प्रशासन की कार्रवाई से कथित तौर पर परेशान होकर सुनिया बाई नाम की एक महिला ने दीपावली की रात खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। किसान सुनिया बाई के शव के साथ बुधवार की रात से धरना दे रहे थे।
पुलिस ने गुरुवार को पहले तो आंदोलनकारियों को महिला के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन जब किसान नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर सुनिया बाई का शव कब्जे में ले लिया और देर शाम उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया और 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। देर रात पूर्व विधायक सरोज बाला बच्चान सहित 11 लोगों को जबलपुर केंद्रीय कारा भेज दिया गया।
पुलिस की कार्रवाई को बर्बर करार देते हुए विपक्षी राजनीतिक दलों ने इसकी निंदा की है। पीडितों से मिलने पहुंचे विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने किसानों को भरोसा दिलाया कि वह उनके हित के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगें। वहीं जनता दल (युनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद यादव ने सरकार से भूमि अधिग्रहण का फैसला वापस लेने की मांग की।
महिला के शव के साथ प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग थी कि जिन अधिकारियों ने सुनिया बाई व गांव वालों को धमकाया था, उनके खिलाफ मामला दर्ज हो और जमीन अधिग्रहण का फैसला वापस लिया जाए, तभी वे सुनिया बाई का अंतिम संस्कार करेंगे। बरही के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) विनय जैन ने शुक्रवार को कहा कि कुछ लोग सुनिया बाई के परिजनों को अंतिम संस्कार नहीं करने दे रहे थे, लिहाजा पुलिस ने कार्रवाई कर सुनिया का अंतिम संस्कार उसके पति छक्का से कराया।
आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज और कई प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के बाद बुजबुजा व डोकरिया गांव में तनाव है। वहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त किसान अब भी आंदोलन की तैयारी में हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें