दरभंगा से अंबाला कैंट के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 नवंबर 2012

दरभंगा से अंबाला कैंट के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन.


पूर्व मध्य रेलवे की ओर से पूजा के मद्देनजर दरभंगा से अंबाला कैंट के लिए दरभंगा-अंबाला कैंट पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। यह विशेष ट्रेन 20 नवंबर से 13 दिसम्बर के बीच चलेगी। मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी  के अनुसार दरभंगा से यह ट्रेन 05215 20, 24 व 29 नवंबर, 3,7 व 11 दसिंबर की रात 9.55 बजे खुलेगी। समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर, बरेली व मुरादाबाद होते हुए यह अगले दिन रात 11.30 बजे अंबाला पहुंचेगी। वापसी में पूजा स्पेशल 05216 अंबाला कैंट से 22,26 नवंबर,1,5,9 व 13 दिसम्बर की दोपहर12.20 बजे खुलेगी।


इन्हीं स्टेशनों से होते हुए ट्रेन अगले दिन दोपहर 3.10 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास की 5 व जनरल की 8 बोगी सहित कुल 15 बोगियां होंगी। किराया एक्सप्रेस व मेल की तरह ही होगा। कौमी एकता सप्ताह के अवसर पर शुक्रवार को रेलकर्मियों ने देश की आजादी व एकता बनाए रखने की शपथ ली है। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में अपर महाप्रबंधक अजय शुक्ला ने अधिकारियों व कर्मचारियों को यह शपथ दिलायी।
कर्मियों ने एकता व अखंडता को मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करने, कभी हिंसा का सहारा नहीं लेने, धर्म,भाषा, क्षेत्र से संबंधित भेदभाव व शिकायतों का निपटारा शांतिपूर्ण व संवैधानिक तरीकों से करने की भी शपथ ली। 

कोई टिप्पणी नहीं: