पूर्व मध्य रेलवे की ओर से पूजा के मद्देनजर दरभंगा से अंबाला कैंट के लिए दरभंगा-अंबाला कैंट पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। यह विशेष ट्रेन 20 नवंबर से 13 दिसम्बर के बीच चलेगी। मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी के अनुसार दरभंगा से यह ट्रेन 05215 20, 24 व 29 नवंबर, 3,7 व 11 दसिंबर की रात 9.55 बजे खुलेगी। समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर, बरेली व मुरादाबाद होते हुए यह अगले दिन रात 11.30 बजे अंबाला पहुंचेगी। वापसी में पूजा स्पेशल 05216 अंबाला कैंट से 22,26 नवंबर,1,5,9 व 13 दिसम्बर की दोपहर12.20 बजे खुलेगी।
इन्हीं स्टेशनों से होते हुए ट्रेन अगले दिन दोपहर 3.10 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास की 5 व जनरल की 8 बोगी सहित कुल 15 बोगियां होंगी। किराया एक्सप्रेस व मेल की तरह ही होगा। कौमी एकता सप्ताह के अवसर पर शुक्रवार को रेलकर्मियों ने देश की आजादी व एकता बनाए रखने की शपथ ली है। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में अपर महाप्रबंधक अजय शुक्ला ने अधिकारियों व कर्मचारियों को यह शपथ दिलायी।
कर्मियों ने एकता व अखंडता को मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करने, कभी हिंसा का सहारा नहीं लेने, धर्म,भाषा, क्षेत्र से संबंधित भेदभाव व शिकायतों का निपटारा शांतिपूर्ण व संवैधानिक तरीकों से करने की भी शपथ ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें