दीपा दासमुंशी |
संसद में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस द्वारा लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर अन्य दलों सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से समर्थन मांगे जाने पर कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी 'सांप्रदायिक राजनीति' कर रही हैं। केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री दीपा दासमुंशी ने कहा, "हमने पहले भी उन्हें धार्मिक नेताओं से मिलते देखा है और अब वह संप्रग के खिलाफ तृणमूल के अविश्वास प्रस्ताव पर भाजपा से मदद मांग रही हैं। वह भाजपा के साथ नया राजनीतिक समीकरण बनाने का प्रयास कर रही हैं।"
पूर्वी मिदनापुर जिले के हल्दिया कस्बे में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए दीपा ने कहा, "जब से वह सत्ता में आई हैं, केवल एक ही शब्द बोलती रही हैं 'दंगा'। लेकिन हम उन्हें बंगाल में सांप्रदायिक राजनीति नहीं करने देंगे।" उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मुहिम चलाने को लेकर ममता पर प्रहार किया।
दीपा ने कहा, "वह अपनी मुहिम के तहत मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेताओं से बातचीत करने के लिए अलीमुद्दीन स्ट्रीट स्थित माकपा के राज्य मुख्यालय जाने तक को तैयार हैं। लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारे साथ गठबंधन के चलते उनकी पार्टी को मजबूती मिली है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें