पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव रियाज खोखर ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पाक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को परामर्श सेवाएं देने की पेशकश करनी चाहिए ताकि बिहार के कायाकल्प को पाकिस्तान में दोहराया जा सके। रियाज खोखर 1992 से 1997 के बीच भारत में पाकिस्तान के राजदूत रह चुके हैं। नीतीश कुमार ने पूर्व राजनयिकों, शोधार्थियों और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों की एक बैठक में कहा कि भ्रष्टाचार पर नियंत्रण करने की अपनी कोशिश के तहत हमने बड़े बंगले तक जब्त किए जिन्हें एक पूर्व नौकरशाह और एक पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बनवाया था।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने राइट टू पब्लिक सर्विसेज एक्ट पारित किया ताकि सुशासन सुनिश्चित हो सके। कुमार ने स्कूलों में लड़कियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उन्हें साइकिल मुहैया किये जाने के कार्यक्रम का भी जिक्र किया जिसका पाकिस्तान जैसे देश में भी अनुकरण किया जा सकता है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, जब मैं सात साल पहले सत्ता में आया था तब बिहार के बारे में चारो ओर मजाक उड़ाया जाता था लेकिन हमने लोगों और नौकरशाहों को यकीन दिलाया कि वे बदलाव का हिस्सा बन सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें