प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के निधन पर शनिवार को शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा महाराष्ट्र के लोगों में गर्व की भावना पैदा करने के लिए प्रयासरत रहे। उन्होंने क्षति और दुख की इस घड़ी में लोगों से शांति एवं संयम बनाए रखने की अपील की।
स्वास्थ्य सम्बंधी कई परेशानियों गुजर रहे 86 वर्षीय ठाकरे के निधन के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, "बालासाहेब के चले जाने से उनके परिवार और समर्थक गहरा दुख महसूस कर रहे होंगे। महाराष्ट्र का हित उनके लिए सर्वोपरि था। वह राज्य के लोगों में गर्व की भावना पैदा करने के लिए प्रयासरत रहे।"
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा, "उन्होंने शिवसेना की स्थापना की और अपने मजबूत नेतृत्व से पार्टी को राज्य की राजनीति में दुर्जेय बनाया। उनमें लोगों को संगठित करने का असाधारण कौशल था। वह एक उत्कृष्ट संप्रेषक थे, महाराष्ट्र की राजनीति में उनका अनूठा कद था।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें