पुलिस ने सोमवार को स्वर्ण पदक विजेता महिला एथलीट पिंकी प्रमाणिक पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए यहां की एक अदालत में उसके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। पुलिस ने उस मेडिकल रिपोर्ट का हवाला दिया है, जिसमें पिंकी के पुरुष होने का दावा किया गया है। पिंकी की लिव-इन-पार्टनर ने दावा किया था कि वह पुरुष है और उसने लगातार उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद पिंकी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसका लिंग परीक्षण किया गया। इसके लिए गठित सात सदस्यीय मेडिकल टीम गठित की गई थी।
इस टीम की ओर से व्यक्त किए गए विचारों के आधार पर पुलिस ने उत्तरी 24 परगना जिले के बारासात में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। पिंकी फिलहाल जमानत पर है। अतिरिक्त लोक अभियोजक सांतोमोय बोस ने सुनवाई के बाद कहा, "मैंने रिपोर्ट देखी है। डाक्टरों के विचार के मुताबिक यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि पिंकी पुरुष है।" पिंकी के खिलाफ प्रताड़ित करने, धोखा देने, शादी का झूठा वादा करने और शिकायतकर्ता को धमकी देने के आरोप भी लगाए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें