राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ मैत्रीपूर्ण, सहयोगात्मक और अच्छे पड़ोसी के संबंध चाहता है, क्योंकि आपसी लाभ के लिए दोनों के बीच सहयोग बढ़ाने की असीमित संभावनाएं हैं। जरदारी ने पाक यात्रा पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में बीती रात दिए गए विशेष दीवाली भोज के दौरान यह टिप्पणी की।
जरदारी ने कहा कि हम क्षेत्र में स्थाई शांति के लिए सभी लंबित विवादों का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं। भारत के साथ जारी मौजूदा वार्ता पर संतोष जाहिर करते हुए जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान के मुख्य धारा के राजनीतिक दलों के बीच यह आम सहमति है कि भारत के साथ पाकिस्तान को अच्छे पड़ोसियों वाले संबंध बनाने चाहिए।
नीतीश कुमार और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए जरदारी ने दीवाली की शुभकामनाएं देने के साथ ही कहा कि दोनों देशों के बीच इस प्रकार का संसदीय आदान प्रदान बेहद उत्साहवर्धक है और इससे दोनों देशों की जनता के बीच संबंधों को गहरा बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को शिक्षा, स्वास्थ्य और सामुदायिक विकास के क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाएं तलाशनी चाहिए।
जरदारी ने कहा कि दोनों पक्षों को राष्ट्रीय संसदों की तर्ज पर अपनी अपनी प्रांतीय असेम्बलियों में मैत्री समूह स्थापित करने पर विचार करना चाहिए, क्योंकि इससे सांसदों और विधायकों के बीच आपसी समझ को विस्तार देने में मदद मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें