एमी बेरा अमेरिकी कांग्रेस के लिए निर्वाचित. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 16 नवंबर 2012

एमी बेरा अमेरिकी कांग्रेस के लिए निर्वाचित.


भारतीय मूल के एमी बेरा अमेरिकी कांग्रेस के लिए निर्वाचित हुए हैं। अमेरिकी कांग्रेस के लिए निर्वाचित होने वाले वह भारतीय मूल के तीसरे व्यक्ति हैं। कैलीफोर्निया के इस चिकित्सक ने कड़े मुकाबले में निवर्तमान रिपब्लिकन डैन लंग्रेन को हराया।

डेमोक्रेट उम्मीदवार बेरा को 51.1 प्रतिशत वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी लंग्रेन को 48.9 प्रतिशत वोट मिले। बेरा ने अपनी दूसरी कोशिश में लंग्रेन को हराया। दो साल पहले भी उन्होंने लंग्रेन के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे।

इस जीत के साथ ही बेरा अमेरिकी कांग्रेस के लिए चुने जाने वले भारतीय मूल के तीसरे व्यक्ति हो गए हैं। इससे पहले साल 1952 में दलीप सिंह सौंद और 2004 में लुइजियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल अमेरिकी कांग्रेस के लिए निर्वाचित हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: