बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाकिस्तान से लौटने के बाद कहा कि पड़ोसी देश में उन्हें जो स्नेह और सम्मान मिला है, उसे भुलाया नहीं जा सकता। मुख्यमंत्री नौ दिवसीय पाकिस्तान यात्रा पूरी कर शनिवार को पटना लौटे। उन्होंने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि इस यात्रा के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के संस्थापक और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी इमरान खान सहित कई प्रांतों के मुख्यमंत्रियों, नेताओं से मुलाकात की। सभी ने शासन के मुद्दे पर अपनी-अपनी राय रखी।
नीतीश ने इस बात के लिए पाकिस्तान की प्रशंसा की कि मोहनजोदड़ो और तक्षशिला को बहुत ही सम्भालकर रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां के सभी लोग चाहते हैं कि भारत से रिश्ते अच्छे हों। नीतीश ने कहा कि माहौल बहुत अच्छा है, लिहाजा शिष्टमंडलों के आने-जाने का सिलसिला शुरू होना चाहिए, ताकि दोनों देशों के सम्बंध सुधर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सिंध और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री को बिहार आने का न्योता दिया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नौ नवम्बर को पाकिस्तान गए थे। उनके साथ 11 सदस्यों का एक शिष्टमंडल भी था। नीतीश शुक्रवार को ही पटना लौटने वाले थे, परंतु विमान में तकनीकी खराबी के कारण वह दिल्ली में रुक गए। पटना हवाई अड्डे पर उनके स्वागत में राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई मंत्री और नेता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें