गन्ना की कीमतों में बढ़ोत्तरी को लेकर किसानों का उपद्रव और उग्र हो गया है। बुधवार को आंदोलन में किसानों ने कोल्हापुर में पुलिस बैन जला दी। इसके बाद से महाराष्ट्र के कोल्हापुर और पुणे में बेहद तनाव का माहौल है। तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। दो दिन पूर्व गन्ना की कीमतों में बढ़ोत्तरी को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान हिंसक हो गये। भड़के किसानों को काबू में करने के लिये पुलिस ने बल का प्रयोग किया और फायरिंग में दो किसानों की मौत हो गई। उन दोनों किसानों का आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
भड़कते उपद्रव को देखते हुए किसान नेता राजू शेट्टी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली से भी समर्थन मिलने लगा है। अरविंद केजरीवाल के सहयोगी कुमार विश्वास आज राजू शेट्टी से मिलने के लिये यरवदा जेल जायेंगे। कुमार विश्वास के साथ इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कुछ सदस्य में होंगे। वहीं दूसरी तरफ अन्ना हजारे ने भी किसानों का समर्थन किया है मगर आंदोलनकारियों को अहिंसक तरीके अपनाने की सलाह दी है। अन्ना हजारे ने घटना की निंदा की और आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिये यह दीपावली ‘काली' कर दी।
गन्ने की कीमतें बढ़ाने के मुद्दे पर सरकार ने सिर्फ इतना कहा है कि कीमतें किसान और शुगर फैक्ट्री मालिकों को आपसी सहमति के आधार पर तय करनी होगी। दरअसल, 3000 रुपये प्रति टन गन्ने का मूल्य शुगर फैक्ट्री मालिक 2300 रुपये प्रति टन दे रहे हैं। किसानों की मांग है कि इसे बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति टन किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें