कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के नवनिर्वाचित महासचिव झी जिनपिंग ने गुरुवार को चीन में भ्रष्टाचार तथा लीलफीताशाही खत्म करने का आह्वान किया। उन्होंने माना कि पार्टी में दबाव संबंधी कई समस्याएं हैं। सीपीसी की 18वीं केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो की स्थाई समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ झी ने कहा कि नई परिस्थितियों के तहत हमारी पार्टी कई कठिन चुनौतियों का सामना कर रही है।
उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर कुछ दबाव संबंधी समस्याएं भी हैं, जिनका समाधान किए जाने की जरूरत है। भ्रष्टाचार, लोगों से अलग-थलग रहना, औपचारिकताएं और पार्टी के कुछ पदाधिकारियों का लालफीताशाही वाला रवैया इनमें प्रमुख हैं। शी ने कहा कि हमें इन समस्याओं के समाधान के लिए कोशिशें करनी चाहिए। पूरी पार्टी को चौकस रहना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें