अमेरिका ने भारत में मुम्बई हमले के दोषी पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को फांसी दिए जाने को सही ठहराते हुए इसे न्याय की दिशा में उठा कदम बताया है। वर्ष 2008 में हुए मुम्बई आतंकवादी हमले के अकेले जीवित बचे आतंकवादी कसाब को बुधवार सुबह पुणे की यरवडा जेल में फांसी दे दी गई थी। विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर से बुधवार को जब कसाब की फांसी पर टिप्पणी के लिए कहा गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "हमने पहले भी कहा था कि हम मुम्बई हमलों में न्याय के लिए उठाए गए कदमों का स्वागत करेंगे।"
उन्होंने कहा, "हमने पहले भी कई बार कहा है कि हम चाहते हैं कि इन हमलों में शामिल आतंकवादियों को सजा मिले। मुझे लगता है कि उसकी पूरी व निष्पक्ष सुनवाई के बाद उसे यह सजा दी गई।" जब उनसे पूछा गया कि कसाब को फांसी से पहले क्या भारत की ओर से अमेरिका को सूचित किया गया। इस पर उन्होंने कहा, "मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि फांसी से पहले हमें सूचित किया गया था।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें