कसाब को फांसी दिए जाने पर मप्र में जश्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 21 नवंबर 2012

कसाब को फांसी दिए जाने पर मप्र में जश्न


मुम्बई आतंकी हमले के दोषी आमिर अजमल कसाब को फांसी दिए जाने से मध्य प्रदेश मे जश्न का माहैाल है। जगह-जगह आतिशबाजी हो रही है और मिठाइयां बांटी जा रही है। साथ ही लोग अब अफजल गुरु को भी फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं। कसाब की फांसी की खबर मिलते ही आम लोगों में खुाशी की लहर दौड़ गई। राजधानी भोपाल से लेकर छोटे जिलों तक में जश्न मनाया जाने लगा। कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाडों के साथ आतिशबाजी की। इस मौके पर मिठाइयां भी बांटी गईं। 

इसी तरह भोपाल में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई। इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कसाब को फांसी दिए जाने को देर आयद दुरुस्त आयद फैसला करार दिया। राज्य के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह से लेाग खुशियां मना रहे है । कांग्रेस,भाजपा के अलावा अन्य लोगों ने भी संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को भी जल्दी फांसी दिए जाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं: