शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का यहां शनिवार को निधन हो जाने पर सदी के महानायक अभिताभ बच्चन और स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर सहित बॉलीवुड की प्रमुख हस्तियों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और गहरा शोक जताया। उन्होंने 'टाइगर' कहे जाने वाले ठाकरे को धैर्य और पवित्रता का प्रतीक पुरुष बताया। हिंदी फिल्म जगत की कई अन्य हस्तियों- महेश भट्ट, राम गोपाल वर्मा, मधुर भंडारकर, कबीर बेदी और रितेश देशमुख ने कुशल राजनीतिज्ञ के प्रति ट्विटर पर अपनी संवेदना व्यक्त की।
शिवसेना प्रमुख ने मुम्बई के बांद्रा स्थित अपने आवास मातोश्री पर दोपहर बाद 3.30 बजे आखिरी सांस ली। वह कई दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, "कुछ दिन पहले मैं घंटों उनकी बगल में बैठा रहा, उनके लिए तहेदिल से प्रार्थना की, मैं सांस लेने के लिए उन्हें संघर्ष करते देखता रहा, लेकिन वह लड़ रहे थे। एक-एक दिन जीने के लिए वह धैर्य के साथ लगातार संघर्ष कर रहे थे। डाक्टरों के लिए भी यह चौंकाने वाली बात थी। और अभी कुछ ही घंटे पहले मैंने उनके पार्थिव शरीर को भगवा वस्त्र में लिपटा देखा। लग रहा था, वह अभी भी शांतिपूर्वक सो रहे हैं। यह कल्पना करना कठिन है कि उन्होंने हमें छोड़ दिया है!"
लता मंगेशकर ने लिखा, "आज दोपहर बाद 3:30 बजे आदरणीय बाल ठाकरे हमें छोड़ गए उद्धार के पथ पर चलने के लिए। महाराष्ट्र आज अनाथ हो गया। उन्होंने कई बड़े काम किए थे, वर्षो तक देश की सेवा की और छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम को महाराष्ट्र में जीवित रखा। मंगेशकर परिवार अत्यंत पवित्र आत्मा बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। उनकी आत्मा को शांति मिले।"
राम गोपाल वर्मा ने लिखा, "मेरी फिल्म 'सरकार' देखकर जब उन्होंने मुझे गले लगा लिया, उस क्षण को मैं कभी भुला नहीं सकता। बाला साहेब वह सही मायने में शक्ति शब्द का प्रतीक थे।" हेमा मालिनी ने लिखा, "संघर्ष खत्म हो गया और सनातन जीवन शुरू हो गया। बाला साहेब ठाकरे के परिवार को जो असहनीय क्षति हुई, उसके लिए मुझे बहुत अफसोस है।"
महेश भट्ट ने लिखा, "वह हमारे लिए कभी मर नहीं सकते, जब तक कि हम उन्हें भुला न दें। मुम्बईकरों के जेहन में बाल ठाकरे की याद सदा जीवित रहेगी।" इनके अलावा करन जौहर, मधुर भंडारकर, अर्जन रामपाल, नेहा धूपिया, आफताब शिवदासानी, सिद्धार्थ, विवेक ओबेरॉय, स्मृति ईरानी, दीया मिर्जा, रितेश देशमुख, रणवीर शौरी, कुणाल कोहली और रितेश सिद्धवानी ने भी बाला साहेब ठाकरे को अपने शब्दों से श्रद्धांजलि दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें