ओडिशा में नक्सलियों के आह्वान पर प्रदेशव्यापी बंद ने यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया। इस बंद का आयोजन बीते सप्ताह प्रदेश में पुलिस द्वारा कथित तौर पर फर्जी मुठभेड़ में मारे गए पांच लोगों की मौत के विरोध में किया गया था। राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने को बताया कि हमले के डर से गजपति, रयागढ़ा, गंजाम, कोरापुट और कंधमाल जिलों के कुछ हिस्सों में ऑपरेटरों ने व्यावसायिक वाहन नहीं चलाए।
अधिकारी ने बताया कि कंधमाल और गजपति के कुछ सुदूरवर्ती क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे, लेकिन अन्य जिलों में बंद का असर नहीं दिखा। बंद का आह्वान ओडिशा माओवादी पार्टी के प्रमुख सब्यसाची पांडा (46 वर्ष) ने किया था। ज्ञात हो कि गजपति जिले के मोहाना क्षेत्र में पुलिस ने 14 नवम्बर को पांच लोगों को मार गिराया था। पुलिस ने मारे गए लोगों के नक्सली होने का दावा किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें