दिवाली के लिए चुस्त है बिहार प्रशासन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 नवंबर 2012

दिवाली के लिए चुस्त है बिहार प्रशासन


दीपावली मनाने के लिए बिहार पूरी तरह तैयार हो गया है। राज्य में रोशनी के पर्व को लेकर किसी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए संवेदनशील स्थानों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं वहीं अस्पतालों में भी इलाज के लिए चिकित्सकों को मुस्तैद किया गया है। दीपावली में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी बिजली विभाग ने कमर कस लिया है। राज्य में मंगलवार को दीपावली मनाने के लिए लोग अपनी तैयारी पूरी कर ली है, जो भी तैयारी बची है, उसे भी लोग सुबह से ही पूरा करने में लगे हुए हैं। प्रशासन भी दीपावली को लेकर चौकस हो गया है। राज्य में पुलिस को सतर्क कर दिया गया है तथा संवेदनशील इलाकों में गस्त तेज करने का निर्देश दिया गया है। 

पटना सिटी और फुलवारी शरीफ इलाकों में सघन गस्त करने का निर्देश दिया गया है। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमृत राज ने मंगलवार को बताया कि थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में उपलब्ध पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति संवेदनशील स्थानों पर करने को कहा गया है। इसके लिए दंडाधिकारियों को भी इन स्थानों पर प्रतिनियुक्त किया जा रहा है। इधर, अस्पतालों में भी चिकित्सकों को मुस्तैद किया गया है। पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में सभी विभागों को सतर्क रखा जा रहा है। मुख्यरूप से किसी अनहोनी घटना को देखते हुए आंख, कान और प्लास्टिक सर्जरी विभाग को आपातकाल के लिए तैयार रखा जा रहा है। 

पटना के सिविल सर्जन लखीन्द्र प्रसाद के मुताबिक एंबुलेंस और चिकित्सकों को अलर्ट कर दिया गया है ताकि वे आपातकाल ड्यूटी पर तैनात रहें। उन्होंने बताया कि दीपावली के दिन आमतौर पर पटाखा या आग से जलने की घटनायें होती हैं। इधर, फायर स्टेशनों को भी सतर्क कर दिया गया है। राज्य अग्निशमन पदाधिकारी रमेश चंद्र के मुताबिक पटना जिला नियंत्रण कक्ष में अतिरिक्त दमकल दस्ता को तैनात रखा गया है। 

पटना में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए भी आवश्यक तैयारी की गई है। एक अधिकारी के मुताबिक पटना के सभी डिवीजनों में स्पेशल कंट्रोल रूम बनाया गया है तथा राउंड द क्लॉक स्पेशल गैंग मुस्तैद किया गया है जो ब्रेकडाउन होने की स्थिति में तत्काल पहुंचकर मरम्मत करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: