पुलिस द्वारा तैयार एक आरोपपत्र में बतौर पुरुष चिन्हित और बलात्कार की आरोपी एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली एथलीट पिंकी प्रमाणिक ने बुधवार को कहा कि वह जांचकर्ताओं और एक सरकारी वकील के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेगी। पिंकी पर अपनी पूर्व लिवइन पार्टनर के साथ बलात्कार करने और उसका शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप है। इस सम्बंध में शिकायत करने वाली महिला के मुताबिक पिंकी एक पुरुष है और उसने कई बार उसका बलात्कार किया है। पुलिस ने इस मामले में सोमवार को आरोपपत्र दाखिल किया। पिंकी को 14 जून को गिरफ्तार किया गया था।
आरोपपत्र दाखिल होने के बाद पिंकी ने कहा, "मैं बहुत जल्द पुलिस और एक सहायक सरकारी वकील के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगी। इन सबने मेरी प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की है।" दोहा एशियाई खेलों में रिले का स्वर्ण जीत चुकीं पिंकी ने सवाल किया कि आखिरकार पुलिस को वह मेडिकल रिपोर्ट कहां से मिल गई, जिसमें उसके लिंग निर्धारण परीक्षण का विवरण है। यह रिपोर्ट अदालत के पास होनी चाहिए थी लेकिन यह पुलिस के हाथ लग चुकी है।
इस मामले में जमानत पर रिहा पिंकी ने कहा, "यह काफी चौंकाने वाला है कि पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपपत्र दाखिल किया है।"पिंकी ने यह भी कहा कि शिकायत करने वाली बातों को बिना किसी जांच के आरोपपत्र में शामिल कर लिया गया है। बकौल पिंकी, "इससे साबित होता है कि पुलिस इस मामले को लेकर किस हद तक भेदभाव कर रही है। मेरे साथ तो शुरुआत से ही भेदभाव हो रहा है। मैं अपना हक अदालत में जाकर लूंगी।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें