पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने शनिवार को कहा कि वह उचित समय पर अपने देश लौटेंगे। मुशर्रफ को बेनजीर भुट्टो हत्या मामले में भगोड़ा घोषित किया गया है। मुशर्रफ ने हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा आयोजित एक सम्मेलन के इतर मौके पर संवाददाताओं से कहा, "मैं किसी भी समय पाकिस्तान जा सकता हूं। मैं उचित समय पर जाऊंगा।" उन्होंने कहा कि दरअसल, उद्देश्य यथास्थिति में बदलाव लाना है। इसके लिए समय बहुत महत्वपूर्ण है।
ज्ञात हो कि मुशर्रफ (69) ने पिछले महीने दुबई से वीडियो सम्पर्क के जरिए घोषणा की थी कि वह चित्राल से आम चुनाव लड़ेंगे, जो अगले वर्ष होने वाला है। चित्राल पाकिस्तान के खबर पख्तूनख्वा प्रांत में है। भुट्टो हत्याकांड की सुनवाई कर रही एक अदालत ने मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित कर दिया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल को रेड वारंट नोटिस जारी किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें