शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने राज्य और केंद्र में कांग्रेस नीत सरकारों को उखाड़ फेंकने की अपील की और कहा कि कांग्रेस ने बढ़ती कीमत बिजली की कमी, भ्रष्टाचार और भारत पाक संबंधों जैसे अहम विषयों को नजरंदाज किया है। ठाकरे ने शिवसेना के ‘मुखपत्र’ सामना में अपने बयान में कहा, कांग्रेस को उखाड़ फेंके और अंधेरे को हमेशा के लिए समाप्त करें। सार्वजनिक जीवन से एक तरह से सन्यास लेने वाले ठाकरे ने अक्तूबर में दशहरा के दौरान वीडियो संदेश में कहा था कि ‘‘ केंद्र और राज्य से कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंके जो कैंसर है।
शिवसेना प्रमुख ने बढ़ती कीमतों, बिजली की कमी, भ्रष्टाचार, भारत पाक संबंधों जैसे अहम विषयों को नजरंदाज करने के लिए कांग्रेस सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे कहते हैं कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने से सभी समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है। ठाकरे ने कल कहा था कि वह बीमार हैं लेकिन वेंटिलेटर पर नहीं हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें