उड़ीसा में स्थित एक रक्षा ठिकाने से शुक्रवार को एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया जाएगा। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परीक्षण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भद्रक जिले के धामरा के नजदीक व्हीलर द्वीप से स्वदेश निर्मित एडवांस्ड एयर डिफेंस (एएडी) इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण किया जाएगा, जो बालासोर के चांदीपुर के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) से प्रक्षेपित एक मिसाइल को मार गिराएगी।
एक रक्षा वैज्ञानिक ने बताया कि सुबह यह परीक्षण किए जाने की संभावना है। यह एक विकासात्मक परीक्षण है। परीक्षण के साक्षी बनने के लिए वैज्ञानिक रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के प्रमुख व रक्षा मंत्री ए के एंटनी के वैज्ञानिक सलाहकार वी के सारस्वत पहले ही परीक्षण स्थल पर पहुंच गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें