प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को फोन कर राज्य के कोकराझार और गोसाईगांव में ताजा हिंसा के बाद राज्य में कानून-व्यव्स्था की स्थिति पर चर्चा की। राज्य में शनिवार से छह लोग मारे जा चुके हैं। प्रधानमंत्री ने गुरुवार रात गोगोई को फोन कर हिंसा की ताजा घटना पर दुख व हैरानी जताई और इनसे निपटने में केंद्र सरकार की ओर से मदद मुहैया कराने का भरोसा जताया।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री गोगोई से बात की। मुख्यमंत्री गोगोई ने उन्हें राज्य में मौजूदा हालात के बारे में बताया और कहा कि राज्य सरकार शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें