शराब के बड़े व्यापारी पॉन्टी चड्ढा और उनके भाई हरदीप चड्ढा की मौत हो गई है। महरौली के एक फार्म हाउस पर दोनों ने एक दूसरे पर गोली चला दी, जिसमें दोनों की ही मौत हो गई। खबर है कि प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर फार्म हाउस पर एक मीटिंग बुलाई गई थी। इस मीटिंग में पॉन्टी और हरदीप चड्ढा के अलावा कुछ लोग और मौजूद थे। मीटिंग में झगड़ा बढ़ने से दोनों भाइयों ने एक दूसरे पर गोली चला दी। पुलिस के मुताबिक फायरिंग में दोनों की ही मौत हो गई।
पॉन्टी चढ्ढा के यूपी की राजनीति में खासी धमक रखते थे। वो ना सिर्फ शराब के बड़े कारोबारी थे, बल्कि रियल इस्टेट में भी उनका दबदबा था। इसके अलावा वो कई मॉल्स और मल्टीप्लेक्स के भी मालिक थे। फिल्मों में भी पॉन्टी ने पैसा लगाया था। मायावती के शासनकाल में उनकी मायावती सरकार से करीबी रही। बाद में अखिलेश की सरकार आने पर लग रहा था कि पॉन्टी चड्ढा को दिक्कतें आ सकती हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, पॉन्टी का कारोबार पहले की ही तरह चलता रहा और वो अखिलेश सरकार के भी करीब आ गए। इस सरकार में भी उन्हें कई ठेके मिले थे।
इससे पहले 5 अक्टूबर को भी पॉन्टी चड्ढा के मुरादाबाद स्थित पुश्तैनी बंगले पर फायरिंग हुई थी। लेकिन उस समय इस मामले को दबा दिया गया था। उस दिन पांच फायर हुए थे और पुलिस ने ये कहकर मामला रफा-दफा कर दिया था कि पॉन्टी के भतीजे ने नई रिवाल्वर खरीदी थी जिससे टेस्टिंग करते समय फायर हो गए। लेकिन दिल्ली में पॉन्टी चड्ढा के आवास पर फायरिंग में पॉन्टी के भाई हरदीप की मौत बता रही है कि पिछले कुछ दिनों से पॉन्टी के भाइयों में कोई न कोई रंजिश चल रही थी। बताया जा रहा है जिस दिन मुरादाबाद के बंगले में फायरिंग हुई थी उससे दो दिन पहले ही इन भाइयों में बंटवारा हुआ था। लेकिन न तो पॉन्टी और न ही उसके भाई मीडिया को कुछ बताने को तैयार थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें