ओडिशा पुलिस ने राज्य के सर्वाधिक वांछित नक्सली सब्यसाची पांडा को पकड़ने की कवायद तेज कर दी है। दो दिन पहले ही गजपति जिले में पांडा के पांच कथित समर्थक मारे गए थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार दक्षिणी जिलों गंजम, गजपति, कंधमाल व रायगाडा में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। खुफिया जानकारी मिली है कि पांडा इन क्षेत्रों के जंगलों में छुपा हुआ है।
पुलिस ने पर्चे जारी कर घोषणा की है कि पांडा के नजदीकी माने जाने छह नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए जानकारियां देने वाले को पुरस्कार दिया जाएगा। पर्चो में कहा गया है कि जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने लोगों से पांडा व उसके साथियों की गिरफ्तारी में मदद करने के लिए कहा है। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि जानकारी देने वाले को उचित पुरस्कार दिया जाएगा। छियालीस वर्षीय पांडा की गिरफ्तारी पर 20 लाख रुपये का इनाम रखा गया है। पांडा की कई मामलों में तलाश है।
पांडा पर राज्य में इस साल मार्च में हुए इतालवी अपहरण संकट की साजिश रचने का आरोप है। एक महीने तक चली बातचीत के बाद यह संकट दूर हुआ था। उनके समूह पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नेता स्वामी लक्ष्मानंद सरस्वती व उनके चार साथियों की हत्या का भी आरोप है। इन हत्याओं से 2008 में कंधमाल जिले में साम्प्रदायिक हिंसा हो गई थी। हिंसा में 38 लोग मारे गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें