मुम्बई के बांद्रा में शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के अंतिम संस्कार की तैयारियों के बीच उनके दर्शन के लिए रविवार सुबह शोककुल लोगों की भारी भीड़ उमड़ आई। उनका शनिवार दोपहर निधन हो गया था। ठाकरे के निवास मातोश्री से लगभग सात किलोमीटर दूर दादर के शिवाजी पार्क के लिए उनकी अंतिम यात्रा कुछ समय की देरी से निकाली गई।
फूलों से सज्जित ट्रक पर शीशे के बॉक्स में ठाकरे का शव रखा गया है। उनकी अंतिम यात्रा माहिम कॉजवे के रास्ते बांद्रा पूर्व से पश्चिमी दादर की तरफ निकाली जा रही है। राज्य भर के हजारों शिवसैनिकों द्वारा उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद उनके पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क में आम लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा, जहां दो लाख लोगों के आने की सम्भावना है।
मुम्बई पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर 20,000 पुलिसकर्मी, राज्य आरक्षी पुलिस बल की 15 टुकड़ियां और त्वरित कार्यबल की तीन टुकड़ियां तैनात की हैं। ठाकरे के निधन की सूचना मिलने के बाद शनिवार शाम से सुनसान पड़ा मुम्बई शहर अब भी शांत पड़ा हुआ है। शहर की सभी व्यस्त सड़कों पर नाकेबंदी कर दी गई है। शिवाजी पार्क में रविवार शाम छह बजे होने वाले उनके अंतिम संस्कार में देश भर की बड़ी हस्तियों के पहुंचने की उम्मीद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें