भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुम्बई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले के लिए दोषी ठहराए गए अजमल आमिर कसाब को फांसी दिए जाने को देर से उठाया गया सही कदम बताया। भाजपा के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने संवाददातओं से कहा, "उसे फांसी देने में चार साल लगे.. लेकिन यह देर से उठाया गया सही कदम है।"
पार्टी ने केंद्र सरकार से सभी दया याचिकाओं पर जल्दी फैसला लेने और दिसंबर 2001 में संसद पर हमले के मुख्य साजिशकर्ता अफजल गुरु के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। प्रसाद ने यह भी कहा कि मुम्बई हमले के कई साजिशकर्ता और इसमें शामिल लोग अब भी पाकिस्तान में हैं।
वहीं, भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "यह भारत के शत्रुओं के लिए चेतावनी है, खासकर उनके लिए जो सीमा पार से भारत में आतंक फैलाना चाहते हैं।" कसाब को बुधवार सुबह पुणे की यरवडा जेल में फांसी दे दी गई। वह उन 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों में था, जिन्होंने 26 नवंबर, 2008 को मुम्बई पर हमला किया था। आतंकवादियों ने 29 नवंबर तक मुम्बई को बंधक बनाए रखा। इस दौरान 166 लोग मारे गए, जबकि 300 घायल हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें