शिवसेना अध्यक्ष बाल ठाकरे की बीमारी की खबरें अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में, खासकर पड़ोसी देशों पाकिस्तान व नेपाल में प्रमुखता से दिखाई जा रही हैं। शिवसेना ने शनिवार को एक रिपोर्ट जारी कर कहा कि बीबीसी, न्यूयार्क टाइम्स व पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्रों में ठाकरे के स्वास्थ्य में सुधार की खबरों को प्रमुखता दी गई है।
एक नेपाली मीडियाकर्मी अशोक नेपाली के मुताबिक नेपाल के राजा ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाहदेव व सेना कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को वहां विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में विशेष प्रार्थना की। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने एक संदेश भेजकर कहा है कि वह अपने मित्र ठाकरे के जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ करेंगे।
मियांदाद ने कहा, "मैंने मातोश्री में कई बार उनसे मुलाकात की है और उन्होंने मेरा गर्मजोशी से स्वागत किया है। हम दोस्तों की तरह रहे और हमारी दोस्ती की राह में धर्म कभी भी आड़े नहीं आया।" वैसे ठाकरे को उनके पाकिस्तान विरोधी विचारों के लिए जाना जाता है। शिवसेना के पूर्व राज्यसभा सदस्य व मुम्बई से कांग्रेस से वर्तमान सांसद संजय निरुपम ने सभी उत्तर भारतीयों से इस साल छठ पूजा के अवसर पर ठाकरे के जल्द स्वस्थ होने के लिए विशेष प्रार्थना करने के लिए कहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें