समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव सार्वजनिक रूप से कई बार कह चुके हैं कि देश में आम चुनाव 2014 से पहले ही होंगे। अब उन्होंने इस दिशा में सबसे पहले अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। एसपी ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी महासचिव राम गोपाल यादव ने इस लिस्ट में 55 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। उन्होंने यह भी साफ किया कि पार्टी चुनावों का सामना करने के लिए तैयार है।
एसपी की पहली लिस्ट में जिन मुख्य नेताओं के नाम हैं, उनमें मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से, उनकी बहू और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कन्नौज से, धर्मेंद्र यादव बदायूं से, लखनऊ से अशोक बाजपेयी, गौरव स्वरूप मुजफ्फरनगर से, नाहिद हसन कैराना से, एसपी हसन मुरादाबाद से, अन्ना शुक्ला उन्नाव से, डीएन सिंह प्रतापगढ़ से, सुरेंद्र पटेल वाराणसी से, यशवीर सिंह नगीना से, माता प्रासद पांडेय डुमरियागंज से, बृजभूषण सिंह कैसरगंज से, बृजकिशोर बस्ती से, कीर्तिवर्धन गोंडा से मुख्य उम्मीदवार है।
खास बात यह है कि अभी तक समाजवादी पार्टी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के चुनाव क्षेत्रों पर अपने उम्मीदवारों का नाम तय नहीं किया है। उम्मीदवारों की इस लिस्ट में रायबरेली और अमेठी से उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया गया है। समाजवादी पार्टी के महासचिव राम गोपाल यादव ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करते हुए कहा कि एसपी कभी भी चुनावों का सामना सकती है। उनका कहना है कि अगर इलेक्शन की घोषणा अभी हो जाए तब भी हमें कोई फर्क नहीं पड़ता, हम तैयार हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें