बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पाकिस्तान में होने वाले डी-8 शिखर सम्मेलन में भाग लेने से इंकार कर दिया है, क्योंकि बांग्लादेश चाहता है कि पाकिस्तान सबसे पहले 1971 के युद्ध के दौरान कथित रूप से किए गए अपराधों के लिए माफी मांगे। सूत्रों के अनुसार, हसीना ने शनिवार को पाकिस्तान सरकार को विदेश कार्यालय के माध्यम से औपचारिक रूप से सूचित किया कि वह शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगी। उन्होंने हालांकि पहले भाग लेने के लिए हामी भर दी थी।
समाचार पत्र 'डॉन' में छपी खबर के मुताबिक, बांग्लादेश के विदेश मंत्री दीपू मानी ने पाकिस्तान से माफी की मांग की थी। पाकिस्तान ने कहा है कि वह अतीत में विभिन्न रूपों में अफसोस जता चुका है और यह वक्त पिछली बातों को भूलकर आगे बढ़ने का है।
इस बीच, मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब तुन रज्जाक ने भी 22 नवंबर को होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेने से अपनी असमर्थता जताई है। उनका दौरा रद्द होने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। उल्लेखनीय है कि डी-8 मुस्लिम बहुल विकासशील देशों का एक समूह है, जिसका गठन आर्थिक विकास में साझेदारी के उद्देश्य से किया गया है। इस समूह में बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, ईरान, मलेशिया, नाइजीरिया, पाकिस्तान एवं तुर्की शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें