विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद आयरलैंड में गर्भवती भारतीय महिला की मौत के मामले से सम्बंधित घटनाक्रम पर बराबर नजर रखेंगे। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने रविवार को कहा कि खुर्शीद ने डबलिन स्थित भारतीय मिशन से भी कहा है कि सविता हलप्पनवार के पति प्रवीण से बराबर सम्पर्क में रहा जाए और उन्हें व उनके परिवार को सभी आवश्यक मदद मुहैया कराई जाए।
कर्नाटक की मूल निवासी सविता का 28 अक्टूबर को आयरलैंड में इसलिए निधन हो गया, क्योंकि वहां चिकित्सकों ने गर्भस्राव के बाद इस आधार पर भ्रूण निकालने से इंकार कर दिया कि आयरलैंड कैथोलिक देश है और ईसाई धर्म में ऐसा करने की मनाही है।
सविता पीठ में दर्द के बाद 21 अक्टूबर को गालवे युनिवर्सिटी हॉस्पीटल पहुंची थीं, जहां पाया गया कि उन्हें 17 सप्ताहों से गर्भस्राव हो रहा था। भारतीय राजदूत और आयरिश मंत्री के बीच मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने सविता के पति से मुलाकात की और उनकी पत्नी के निधन पर भारत सरकार की शोक संवेदना व गहरे खेद से अवगत कराया। प्रवीण को यह भी आश्वासन दिया गया कि विदेश मंत्री इस मामले के घटनाक्रम पर बराबर नजर रखे हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें