सविता हलप्पनवार |
आयरलैंड में आज एक एक्सपर्ट ग्रुप गभर्पात के मामले पर अपनी एक रिपोर्ट सरकार की कैबिनेट को सौंपेगा। आयरलैंड के स्वास्थ्य मंत्री ने इस रिपोर्ट के बारे में कहा है कि वह खुद उसे कैबिनेट में लेकर आएंगे और फिर उस पर चर्चा की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मसला है और इससे देश दो खेमों में भी बंट सकता है। दरअसल, भारतीय मूल की 31 साल की महिला डॉक्टर सविता की आयरलैंड के अस्पताल में गभर्पात न करने की वजह से मौत हो गई थी।
सविता का मिसकैरिज हो गया था, जिस वजह से गभर्पात करना जरूरी था, लेकिन यहां के कानून में गभर्पात की इजाजत नहीं थी। सविता की मौत के बाद आयरलैंड में ही इस कानून का जमकर विरोध जारी है, जिसके बाद से सरकार इस पर दोबारा विचार करने को मजबूर हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें