बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के चर्चित ऋषभ राज हत्याकांड में फांसी की सजा पाया एक कैदी मंगलवार की देर शाम बक्सर रेलवे स्टेशन के पास से उस समय रेलगाड़ी से कूदकर फरार हो गया, जब उसे दिल्ली में एक मामले की पेशी के बाद वापस मुजफ्फरपुर लाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार जिले के नगर थाना क्षेत्र के चर्चित ऋषभ हत्याकांड में बोचहा थाना क्षेत्र निवासी चंदन चौधरी सहित तीन लोगों को फांसी की सजा मिली थी। गौरतलब है कि इन लोगों ने 2006 में ऋषभ का पहले अपहरण किया था और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने बताया कि चंदन और उसके एक भाई को दिल्ली में एक अपराधिक मामले में पेशी के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस दोनों को दिल्ली ले गई थी। पेशी के बाद लौटने के दौरान चंदन बक्सर स्टेशन पर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मुजफ्फरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि इस मामले की प्राथमिकी बक्सर रेल थाने में दर्ज करायी गयी है तथा चंदन को दिल्ली ले जाने के लिए सुरक्षा में तैनात एक सहायक निरीक्षक सहित छह पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है। पुलिस चंदन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें