राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति डा. हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को देशवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर देशवासियों से अपील की कि वे प्रदूषण-मुक्त दीपावली मनाने की कोशिश करें। मुखर्जी ने अपने संदेश में कहा, "दीपावली के पावन अवसर पर मैं अपने देशवासियों व विदेशों में रह रहे भारतीयों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। मैं सभी भारतीयों से कहूंगा कि वे प्रदूषण-मुक्त दीवाली मनाने का प्रयास करें।"
उन्होंने कहा, "दीवाली सभी धर्मो एवं संस्कृतियों के लिए उत्सव व खुशी का मौका है। यह जरूरतमंदों और वंचितों के साथ हमारी खुशियां बांटने का एक अवसर है। दीवाली की अमावस्था की रात मिट्टी के दीयों का प्रकाशमय होना अज्ञान रूपी अंधकार के दूर होने और हमें आलोकित करने वाले प्रकाश के आरम्भ का प्रतीक है।"
राष्ट्रपति ने लोगों से आग्रह किया कि वे इस पावन अवसर पर अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल हार व पीड़ा को दूर करने व राष्ट्र के सामूहिक विकास के लिए करें। उन्होंने कहा, "मैं कामना करता हूं कि यह प्रकाश पर्व अंधकार को दूर करे और सभी के लिए खुशहाली व समृद्धि लेकर आए।"
प्रधानमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, "प्रकाश का यह पर्व इस वर्ष प्रत्येक देशवासी के लिए आशावाद के एक नए युग की शुरूआत करेगा।" उन्होंने लोगों के लिए शांति और समृद्धि की भी कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें