शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की हालत स्थिर बनी हुई है। बुधवार रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा। सुबह बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे ने मातोश्री जाकर बाल ठाकरे के स्वास्थ्य की जानकारी ली और बाहर आकर उन्होंने कहा कि बाला साहब की हालत रात से बेहतर है। वहीं शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने भी कहा कि डॉक्टरों के उपचार का बाला साहब पर असर हो रहा है और घबराने की कोई बात नहीं है। इस बीच, मुंबई में अधिकतर स्थानों पर दुकानें बंद हैं। राज्य भर में पुलिस बलों को सतर्क रहने को कहा गया है।
मातोश्री में कल देर रात बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी है और बाल ठाकरे पर इलाज का असर हो रहा है। रात करीब दो बजे अपने घर मातोश्री से बाहर निकलकर उद्धव ने स्पीकर के जरिये ये जानकारी दी। इससे पहले बाल ठाकरे की सेहत का हाल जानने के लिए लोगों और मीडिया का जमावड़ा मातोश्री के बाहर जुट गया। उद्धव ने घर के बाहर खड़ी जनता से कहा कि वे संयम रखें।
बाल ठाकरे से मिलने कई हस्तियां मातोश्री पहुंची, जिसमें अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन और संजय दत्त शामिल हैं। ठाकरे (86) का उपचार कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि उनकी स्थिति 'अत्यंत गंभीर' है। अपने नेता की हालत गंभीर होने की खबर मिलते ही शिवसेना कार्यकर्ता उनके आवास ‘मातोश्री’ के बाहर जमा होने लगे।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि बाला साहब जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं और उन्होंने भी हिम्मत नहीं हारी है। उद्धव ने लोगों से शांति बनाए रखने और बाल ठाकरे के लिए प्रार्थना करने की भी अपील की। मातोश्री के बाहर शिवसेना नेता रामदास कदम ने कहा, ठाकरे की हालत को स्थिर बनाने के लिए चिकित्सक पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनकी कुछ और जांच की जा रही है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे और परिवार के नजदीकी सदस्य भी देर रात मातोश्री पहुंचे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें