भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट के दूसरे दिन भी बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा है। दूसरे दिन संभलकर खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा ने जहां करियर की दूसरी सेंचुरी जड़ी, वहीं कैंसर के बाद टेस्ट में वापसी कर रहे युवराज सिंह ने भी 74 रन बनाकर शानदार वापसी की।
भारत Vs इंग्लैंड दूसरे दिन का खेल शुरू होते वक्त पिच में बॉलर्स के लिए कुछ भी खास नहीं था। न तो बॉल को स्विंग मिल रहा था नही टर्न। भारतीय बैट्समैन ने संभलकर खेलते हुए बिना नुकसान के 87 रन बनाए। एक तरफ से युवराज और दूसरे छोर से पुजारा ने मोर्चा संभाला हुआ था। इससे पहले चेतेश्वर पुजारा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 159 रन की पारी खेली थी.
गौरतलब है कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 323 रन बनाए थे. पहले दिन पुजारा नाबाद 98 और युवराज सिंह नाबाद 24 रन बनाकर लौटे थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें