26/11 हमले का एकमात्र जीवित बचे आतंकवादी अजमल कसाब की फांसी को पाकिस्तानी तालिबान ने गंभीरता से लेते हुए बदला लेने की धमकी दी है. आतंकी संगठन ने कहा है कि वह भारतीयों को निशाना बनाकर हमले करेगा. लश्कर-ए-तैयबा अजमल कसाब को पहले ही अपना हीरो बता चुका है. लश्कर के कमांडर ने बुधवार को कहा था,'कसाब हमारा हीरो था और हमें प्रेरित करेगा. दूसरे लड़ाके भी उसके रास्ते पर चलेंगे.' का .
तालिबान के प्रवक्ता के अनुसार कसाब की मौत का बदला लेने के लिए तालिबान भारतीयों को निशाना बनाने का फैसला किया है.' तालिबान प्रवक्ता ने भारत से मांग की है कि वह कसाब का शव उन्हें सौंप दे. अगर भारत कसाब का शव हमें या उसके परिवार को नहीं सौंपता है, तो हम भारतीयों को अगवा करके उनकी हत्या कर देंगे और शव नहीं देंगे. तालिबान प्रवक्ता ने दोहराया कि वे लोग दुनिया के किसी भी कोने में भारतीयों को निशाना बनाएंगे.
हालांकि पाकिस्तान ने कसाब की फांसी पर न तो कोई आधिकारिक बयान जारी किया है और न ही उसकी शव लेने के लिए हां की है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान में कसाब का परिवार इस समय गुमशुदा है और उस इलाके में लोगों को कसाब के बारे में बात करने से मना किया गया है. गौरतलब है कि भारत सरकार ने कसाब मामले में पूरी गोपनीयता बरती और उसे आर्थर रोड जेल से निकाल कर यरवदा जेल ले जाकर उसे तय समय के मुताबिक बुधवार सुबह 7.30 बजे फांसी दे दी. 26/11, 2008 को मुंबई पर हुए आतंकी हमले की इस साल चौथी बरसी है. इस आतंकी हमले में 166 बेकसूर लोगों की जान गई थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें