भाकपा अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करेगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 नवंबर 2012

भाकपा अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करेगी


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (भाकपा) ने रविवार को कहा कि वह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के खिलाफ लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करेगी। भाकपा नेता गुरुदास दासगुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, "अगर तृणमूल कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव स्वीकृत होने के लिए निर्धारित 50 सांसदों का समर्थन जुटा लेती है तो हम सरकार को नहीं बचा पाएंगे।"


दासगुप्ता ने कहा कि तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी के संप्रग सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के फैसले में कुछ भी गलत नहीं है। केंद्र कई सारे अन्याय और लोगों के खिलाफ हुए अपराध के लिए जिम्मेदार है। इसे कठोर सजा मिलनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि बनर्जी ने शनिवार को घोषणा की थी कि उनकी पार्टी संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन यानी 22 नवम्बर को संप्रग सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। उन्होंने इसके लिए सभी दलों से समर्थन की अपील की थी। 

1 टिप्पणी:

Shalini kaushik ने कहा…

mamta benarjee kabhi koi sahi kam bhi karengi kya aur makpa kabhi seedhi bhi chalegi kya .kuchh bhi karen sarkar sthir hai aur rahegi.