असम के कोकराझार में हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। लेकिन, अभी भी यहां हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार की रात हुई हिंसा में यहां चार लोगों की मौत हो गई। अब तक यहां मरने वालों की संख्या 10 पहुंच गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच फिलहाल यहां के हालात तनावपूर्ण हैं।
वहीं, पुलिस ने एक बोडो टेरिटोरियल काउंसिल के एक सदस्य को भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटकों के साथ गिरफ़्तार किया है। मनो कुमार ब्रह्मो नाम के इस बीटीसी सदस्य को बीटीसी चीफ़ का करीबी बताया जा रहा है। इसके पास से पुलिस ने दो एके राइफल, दो मैगज़ीन, 60 राउंड गोलियां बरामद की हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें