भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश(एफडीआई) पर उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी(सपा) के विरोध को दिखावा करार दिया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधान परिषद सदस्य हृदय नारायण दीक्षित ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, "सपा ने खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को गलत बताया है लेकिन सपा संसद में इसके खिलाफ संसद में वोट करने पर तैयार नहीं है।"
दीक्षित ने कहा, "सपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश ने खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का खुला विरोध किया है, लेकिन इस विरोध को वास्तविक परिणिति तक पहुंचाने के लिए सदन में इसके खिलाफ मतदान भी जरूरी है। महंगाई के सवाल पर भी सपा ने यहां प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किए थे और सदन में सरकार का समर्थन किया था। प्रदेश में विरोध और संसद में समर्थन सपा की स्थायी नीति है।" दीक्षित ने कहा, "सपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। एक तरफ सपा दिखाने के लिये एफडीआई का विरोध कर रही है। वहीं दूसरी तरफ संसद में केन्द्र सरकार के साथ खड़ी है। सपा का यह चरित्र जनता के सामने आ चुका है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें