भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि बहुब्रांड खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को स्वीकृति देने सम्बंधित संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की नीति का संसद में विरोध किया जाएगा और इस मुद्दे पर राजग सहयोगियों व अन्य दलों के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा।
पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम आगामी संसद सत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का पूरी तरह विरोध करेंगे। विरोध की रणनीति पर राजग के अंदर और बाहर अन्य दलों के साथ भी चर्चा की जाएगी।"
प्रसाद ने कहा कि खुदरा में एफडीआई का सरकार का निर्णय देशहित में नहीं है। उन्होंने सरकार से स्पष्ट करने के लिए कहा कि इस मामले में तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा द्वारा संसद में दिए गए आश्वासनों का अब उल्लंघन क्यों किया जा रहा है। मुखर्जी और शर्मा ने संसद में कहा था कि सभी दलों से परामर्श किए बगैर एफडीआई की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें