संसद के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर अपनी रणनीति तय करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं ने मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकात की। तृणमूल कांग्रेस पहले ही सत्र के दौरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा कर चुकी है। पार्टी के नेताओं ने भाजपा के निर्णय का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा कि मंगलवार शाम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक के बाद इस सम्बंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "हमने आगामी सत्र व कई अन्य मुद्दों पर पार्टी की रणनीति पर चर्चा की। हम राजग की बैठक में चर्चा के बाद ही शीतकालीन सत्र के लिए हमारी रणनीति का खुलासा करेंगे।" राजग नेता मंगलवार शाम पांच बजे बैठक करेंगे। भाजपा संसदीय पार्टी ने शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे, भाजपा नेता कैलाशपति मिश्र व पूर्व रक्षा मंत्री के.सी. पंत को श्रद्धांजलि भी दी। ठाकरे का 17 नवंबर, मिश्र का तीन नवंबर व पंत का 15 नवंबर को निधन हो गया था। पटना में सोमवार रात छठ पूजा के दौरान मची भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें